देहरादून। देहरादून से रविवार को उत्तराखंड सरकार लिखी गाड़ी में एक युवक गाड़ी की खिड़की से पिस्टल बाहर दिखा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटे में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
वायरल हो रही एक वीडियो जिसमें कुछ युवकों द्वारा एक टैक्सी नंबर के वाहन जिसमे किसी सरकारी विभाग के पट्टी लगी हुई थी, में अवैध असलहे का प्रदर्शन करते हुए दबंगई दिखाई का प्रदर्शन किया जा रहा था।
वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम द्वारा अल्प समय में कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ आईएसबीटी देहरादून के पास से धारा 170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान अभियुक्त द्वारा वीडियो में प्रदर्शित की जा रही पिस्टल एक टॉय गन निकली अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वाहन के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्राइवेट वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंधित है, जिसके सम्बन्ध में संबंधित विभाग को भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मोहम्मद असलम पुत्र मीर हसन, हरभज वाला पटेल नगर देहरादून
बिलाल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन, निवासी हरभज वाला देहरादून
दानिश पुत्र मोनीश निवासी मेहुवाला माफी खादर देहरादून