ऋषिकेश। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रविकांत के घोटाले अब सामने आ रहे हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सीबीआई ने एक बार फिर से छापेमारी की है। सीबीआई की दस्तक से एम्स में भष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के माथे पर पसीना आ गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 4.41 करोड़ रुपये के स्वीपिंग मशीन और मेडिकल स्टोर घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम ने छापा मारा था। बुधवार को एक बार फिर सीबीआई ने एम्स अधिकारियों से पूछताछ की और घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाले। करीब 10 घंटे तक चली जांच के बाद सीबीआई की टीम ने कई फाइलें भी कब्जे में ली हैं। इससे पूर्व सीबीआई ने घोटाले के आरोप में आठ नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार की सुबह सीबीआई की करीब सात सदस्यीय टीम एम्स पहुंची। टीम ने प्रशासनिक भवन के एक कमरे में एम्स के अधिकारियों से पूछताछ की है।