सुर्खियां बटोरने के लिए कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने फिर से विवादित बयान दिया है।
पहले धन सिंह रावत को 4 फुट का बताने वाले कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने बढ़ते विवाद के बाद अपने बयान पर पलटवार किया है।
उन्होंने मंत्री धन सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा कि व्यक्ति की हाइट पर ना जाकर उसके पेट पर देखा जाए, कि उसकी लंबाई कितनी है।
यहां बता दें कि कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 4 फुट के आदमी तेरा पेट कितने फुट का है।
उनका आरोप है कि सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग के करोड़ों रुपए शेयर मार्केट में गंवा दिए।