देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंदअगवाल
प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
मंत्री के बयान के बाद, राज्यभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। गैरसैंण में सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर मंत्री अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। पहाड़ स्वाभिमान मंच के आह्वान पर आयोजित इस जनाक्रोश रैली में उत्तराखंड के अनेक सामाजिक संगठनों के लोग तथा गैरसैंण क्षेत्र के ढेरों गांवों की महिलाएं भी शामिल हुईं। इस दौरान महिलाएं और पुरुष ‘‘मैं हूं पहाड़ी’’ लिखी तख्तियां लिये हुए और टोपी पहने नजर आए।
हालांकि प्रेमचंद अग्रवाल अपने दिए गए बयान को लेकर माफी मांग चुके थे, लेकिन जनता ने माफ नहीं किया।
लगातार उनका प्रदेश भर से लेकर राजधानी दिल्ली तक विरोध हो रहा था।
जिसके चलते आज उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।