अभी हाल ही में हुए उपचुनाव के बाद केदारनाथ से निर्वाचित विधायक ने बड़ा बयान दिया है।
केदारनाथ क्षेत्र की भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के केदारनाथ क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्थानीय कारोबारियों, होटल-ढाबा संचालकों और घोड़ा खच्चर संचालकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि कुछ लोग केदारनाथ क्षेत्र में मांस और शराब आदि पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों के केदारनाथ क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठाई।
आशा नौटियाल ने कहा कि वह केदारनाथ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनके संज्ञान में भी लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही हैं।
आशा नौटियाल ने कहा कि कोई गैर हिंदू यदि यहां शराब और मांस पहुंचाने का काम कर रहा है तो साफ है कि वह केदारनाथ धाम को बदनाम करने की साजिश कर रहा है। ऐसे में इस तरह के लोगों के केदारनाथ क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाए जाने की जरूरत है।