ऋषिकेश : पहाड़ विरोधी बयान को लेकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जनाक्रोश जारी है।
अब पहाड़ी समाज ने 12 मार्च को विशाल जनसभा और रैली का आव्हान किया है।
जिसमें लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और प्रीतम भारतवाण शामिल होंगे।
हालांकि अपने दिए गए बयान को लेकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल माफी मांग चुके हैं लेकिन उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर जनता आंदोलनरत है।
पहाड़ विरोधी बयान को लेकर पहाड़ियों में आक्रोश है, अब ऋषिकेश, जो कि प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा क्षेत्र है, घेराव की तैयारी है।
सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैयार किया गया है।