गैरसैंण। गुरुवार को जहां एक ओर उत्तरकाशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा था तो वहीं चमोली जनपद के गैरसैंण में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा पहाड़ विरोधी बयान दिए जाने से नाराज जनता गुरुवार को गैर राजनीतिक संगठन ‘पहाड़ी स्वाभिमान’ के बैनर तले हजारों की संख्या में आंदोलनकारी रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। जहां से हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने बाजार में रैली निकाल कर प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सभी लोगों की एक सुर में मांग थी कि प्रेमचंद को कैबिनेट से बाहर किया जाए। प्रदेश भर से गैरसैंण पहुंचे गुस्साए लोगों ने रैली निकालने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया।