जखोली। लगभग दर्जन भर मामलों से अधिक गुलदार के हमले में कल एक महिला गीता देवी गुलदार का शिकार हो गई।
लंबे समय से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे गुस्साए ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की दक्षिणी रेंज का घेराव कर भारी नारेबाजी करी। ग्रामीणों की एक सुर में मांग थी कि गुलदार को तत्काल आदमखोर घोषित कर गोली मारी जाए।
वहीं जिला प्रशासन ने मुख्यालय से सटे विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया कि गुलदार के आतंक को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में संचालित हो रहे विद्यालय राप्रावि ललूड़ी, खरियाल, टैण्डवाल, जाखणी, मखेत को 27 फरवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।