देहरादून। लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में तैनात अधीक्षण अभियंता मूलचंद गुप्ता को दिल का दौरा पड़ा है जिसे कार्डियक अरेस्ट भी कहा जा रहा है। मूलचंद गुप्ता एक बैठक के लिए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे के दफ्तर में पहुंचे थे बैठक शुरू होने का वो इंतजार कर रहे थे।एकाएक वो मूर्छित होकर गिर पड़े।इस सूचना पर स्टाफ के साथ ही सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पांडेय फौरन मूल चंद गुप्ता को सचिवालय स्थित डिस्पेंसरी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों की राय पर फौरन गुप्ता को एंबुलेंस बुलाकर कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया।
दिल का दौरा पड़ने का असर
हृदय की मांसपेशियों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती.
हृदय का वह हिस्सा मरना शुरू हो जाता है।
रक्त प्रवाह में रुकावट के कारण दिल क्षतिग्रस्त हो सकता है।
हृदय धड़कना बंद हो जाता है (जिसे कार्डियक अरेस्ट कहा जाता है), जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु हो जाती है।
दिल का दौरा पड़ने के लक्षण
छाती में दर्द या बेचैनी
बाहों, गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैलता दर्द
अचानक सांस फूलना
अचानक पसीना आना
असामान्य थकान
चक्कर आना
कमज़ोरी
अटैक से बचने के लिए यह करें उपाय
वज़न न बढ़ाने की कोशिश करें।
धूम्रपान न करें।
शराब का सेवन सीमित करें।
तनाव में न रहें।
स्वस्थ भोजन करें।
पर्याप्त व्यायाम करें।