देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड की विधानसभा में भाजपा मंत्री प्रेमचंद के बयान पर बिगड़ी स्थिति को संभालने के लिए सीएम धामी को स्वंय आगे आना पड़ा। उधर, ऋषिकेश में मास्टर जी के नेतृत्व में जनता ने मंत्री प्रेम के कैम्प कार्यालय में उग्र प्रदर्शन किया।
इधर, सदन और सत्ता के गलियारों में सड़क पर उतरी जनता के आक्रोश से भाजपा खेमे में उपजी चिंता की लकीरें बजट और भू कानून की उपलब्धि पर पलीता लगाने के लिए काफी थी।
शनिवार को शुरू हुए सदन में मंत्री प्रेमचन्द के बयान को लेकर हमले जारी थे। सत्तारूढ़ भाजपा बेंच में असहज माहौल बना हुआ था। मंत्री प्रेमचन्द ने सदन में हाथ जोड़कर अपनी गलती कुबूल की। लेकिन यह पर्याप्त नहीं था।
जनता में अभी भी आक्रोश है।