उत्तराखंड को अपने पार्ट्स विशेष पर रखने वाले पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन को हरिद्वार जेल नसीब हो गई है।
हरिद्वार जेल में बंद कुंवर प्रणव चैंपियन की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ गई है चैंपियन तबीयत खराब होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती है, जिसकी वजह से आज वे कोर्ट में भी पेश नहीं हो पाए, कोर्ट ने उनके मामले पर सुनवाई करते हुए, उनकी न्याय हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।
बता दे की 26 जनवरी को चैंपियन ने रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर गोलियां चलाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
यहां बताते चलें की खानपुर विधायक उमेश कुमार और चैंपियन के बीच विवाद हुआ था, जिसमें फायरिंग बाजी की गई थी। माननीय न्यायालय ने चैंपियन को दोषी पाते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिए थे वही उमेश कुमार को जमानत मिल गई थी।