देहरादून। 100 वार्ड वाले राजधानी देहरादून के नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी सुलोचना इष्टवाल भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रही है।
लंबे समय से आंदोलनकारी रही सुलोचना भारी जन समर्थन मिलने से उत्साहित हैं।
’
30 लाख 29 हजार मतदाताओं वाले राजधानी नगर निगम में 23 जनवरी को चुनाव होना है।
कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है, छत का पंखा चुनाव निशान लेकर सुलोचना को जनता एवं युवाओं का अपार जन समर्थन मिल रहा है।