हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक व्यक्ति पैरों से आलू साफ करता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पैरों से साफ किए गए आलू से ही दुकान में समोसे बनाए जाते हैं। वीडियो सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मामले का संज्ञान लिया और उस दुकान पर छापा मारा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि समोसे की दुकान का एक वीडियो सामने हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ दुकान का निरीक्षण कर उस पर कार्रवाई की है।