ऋषिकेश। निकाय चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में ऋषिकेश वार्ड 17 से हरिराम वर्मा लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
इससे पूर्व वह दो बार तत्कालीन नगर पालिका ऋषिकेश से वार्ड मेंबर का चुनाव भी लड़ चुके हैं, नगर निगम बनने के बाद वह पिछला पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
इस बार उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है, देखना दिलचस्प होगा, कि वह इस बार भाजपा कांग्रेस को हराने में कामयाब होंगे।
बच्चे बुजुर्ग और युवा कि टोली लगातार उनके साथ चुनाव-प्रचार में घूम रही है। जिससे दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के चेहरे पर शिकन है।