अपनी परिस्थितियों के मलते में अभी कुछ समय तक पार्टी से क्रियाकलापों में सक्रिय भूमिका निभाने में असमर्थ पार्टी का कार्य पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ नहीं कर पा रहा बकवास कर रहा।,इसलिये अपरिहार्य परिस्थितियों में दिनांक 12 दिसम्बर 2004 से 31 मार्च 2025 तक के लिये अवकाश पर जा रहा है। पार्टी के संविधान की धारा 12 के अंतर्गत पार्टी क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने के लिये में दल के अनुभवी एवं वरिषत कार्यकारी अध्यक्ष श्री आनन्द प्रकाश जुयाल को अधिकृत किया गया है।
उन्हें दत्त की ओर से सभी सवैधानिक संस्थाओं प्रतिष्ठानों को पत्राचार करने, दल के क्रियाकलापों का निर्धारण, दत्त के अनुशासनात्मक निर्णय लेने, कार्यकारिणी में आवश्यक फेरबदल तथा बैंक में दल के खाते का समालन करने व केन्द्रीय अध्यक्ष के अन्य समस्त अधिकार प्राप्त होंगे ।
हालांकि न
मामले और उनके कथित करऊतनिष्ठा को देखते हुए कोई बोलने को तैयार नहीं है।