देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नाम पर नौकरी का झांसा देकर युवाओं से ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई लैपटॉप, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आईबीएम, एचसीएल, टेक-महेन्द्रा जैसी कंपनियों के नाम पर बेरोजगार युवाओं को फर्जी जॉब ऑफर देकर उनसे प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर ठगी की जा रही है। जांच में पता चला कि यह गिरोह देहरादून के पटेलनगर इलाके में सक्रिय था।
गिरोह के सदस्य ज्यादातर दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बना रहे थे। वे युवाओं को फोन करके उन्हें बड़ी कंपनियों में नौकरी लगवाने का झांसा देते थे और फिर उनसे विभिन्न प्रकार के शुल्क के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे।
एसटीएफ की टीम ने लंबे समय तक इस मामले की जांच की और आखिरकार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कई लैपटॉप, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ अधीक्षक का अपील:
एसटीएफ अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने युवाओं से अपील की है कि वे ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर अपना डेटा देते समय सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस तरह की कोई धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता है तो वह तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।