जखोली/ उत्तरकाशी। बीती रात्रि नगर पालिका बड़कोट में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 7 मकान व 5 दुकानों में भीषण आग लग गई। घर और दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया।
रातभर रही अफरा तफरी के कारण स्थानीय लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का किया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
2 बजे रात्रि में लगी आग
4 गैस सिलेंडर फटे गए, फायर सर्विस दो घण्टा लेट हो गई।
एक ही परिवार के पाँच लोगो ने बाहर निकल कर बचाई जान, सिर्फ तन पर बचे कपड़े थे। बाकी सब जलकर भस्म हो गया।
प्रभावित परिवारों में राकेश भंडारी, कल्याण सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, शैलेन्द नेगी, मंगल सिंह नेगी, पृथ्वीपाल सिंह, यशपाल रावत के मकान थे।
वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड के मयाली बाजार में हरीश रावत की सब्जी की दुकान में आग लग गई। हालांकि दोनों ही घटनाओं में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।
मयाली से पीड़ित हरीश रावत सब्जी विक्रेता ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।