रूद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम देहरादून से दोपहर बाद ऊखीमठ पहुंचें। इसके बाद ओंकारेश्वर मंदिर गए,यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ और भगवान मद्महेश्वर के दर्शन और पूजा की। साथ ही सीएम ने पांडवों का आशीर्वाद लिया।
सीएम का रुद्रप्रयाग में दो दिवसीय दौरा है। उनके यहां पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रविवार को सीएम शीतकालीन यात्रा की शुरुआत करेंगे।
सीएम धामी ने पांडव नृत्य में हिस्सा लेते हुए डांस किया। इस दौरान बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी सीएम धामी के साथ नजर आये। बता दें को उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में सात वर्षों बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।