मामला बरेली का है जहां तकरीबन ढाई साल से उसके साथ मौज मस्ती कर रहे युवक ने युवती के दबाव दिये जाने पर उसके साथ शादी रचाने | का फैसला किया,लेकिन मंदिर में सजाए गए मंडप में पहुंचते ही दूल्हे का मूड बदल गया और वह मंडप छोड़कर भाग निकला। बस में भाग रहे दूल्हे को दुल्हन ने पीछा कर दबोच लिया और मंदिर में ले जाकर उसके साथ शादी रचाई।
दरअसल बरेली में रहने वाले युवक एवं युवती का तकरीबन ढाई साल से एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिनों युवक एवं युवती ने चोरी-छिपे मिलने की बजाय रूप से शादी का फैसला कर पति पत्नी के रूप में साथ रहने का निश्चय लिया। इसके लिए मंदिर में मंडप सजाया गया लेकिन अचानक से दूल्हे के दिमाग में फितूर आ गया और वह मंडप परिसर से भाग गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब दूल्हा वापिस मंदिर में नहीं पहुंचा तो सजी-धजी बैठी दुल्हन उसे पकड़ने के लिए निकल पड़ी। बस में बैठकर जाने की तैयारी कर रहे दूल्हे को दुल्हन ने दबोच लिया और उसे खींचकर दोबारा से मंडप में ले आई। तकरीबन 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत युवक युवती की शादी से हुआ।
सात फेरे लेने तक साहसी दुल्हन युवक के पीछे लगी रही। रविवार को आपसी सहमति से लड़की वालों ने भूतेश्वर नाथ मंदिर में मंडप सजाया । सभी तैयारियां हो चुकी थी। दुल्हन खुद सजी बैठी थी, दूल्हा का इंतजार हो रहा था। काफी देर तक दूल्हा मंडप में नहीं पहुंचा तब दुल्हन ने उसको फोन लगाया और जानकारी ली तब पता चला कि वह भागने की तैयारी में है। सजी सजाई दुल्हन मंडप से उठकर दूल्हे को पकड़ने गई । बस में बैठकर भाग रहे शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भमोरा में दुल्हन ने दूल्हे को धर दबोचा। दुल्हा ने कहा कि वह अपनी मां को लेने जा रहा है, उसके बाद वह खुद भी सजेगा संवरेगा और शादी करेगा। लेकिन दुल्हन नहीं मानी और और भूतेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सजे मंडप ले जाकर सात फेरे लिए। करीब दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद दोनों मंदिर में जाकर एक-दूजे के हुए।