सुप्रीम कोर्ट में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने 107 रिक्तियों की घोषणा की है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर रखी गई है।
इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in/recruitments पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस भर्ती में सबसे ज्यादा रिक्तियां ग्रुप बी पर्सनल असिस्टेंट के लिए हैं, जिसमें 43 पद उपलब्ध हैं। इसके अलावा, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए 33 पद खाली हैं। इसके अलावा, कोर्ट मास्टर्स (शॉर्टहैंड) के लिए 31 रिक्तियां हैं, जो ग्रुप-ए राजपत्रित अधिकारी पद हैं। कुल मिलाकर, 107 पद भरे जाने हैं।