देहरादून। उत्तराखंड में डेढ़ महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बर फिर मौसम मौसम बदलने को तैयार है। राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में 8 दिसंबर को येलो अलर्ट जरी किया गया। जिसके तहत कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है की 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा और बर्फबारी हो सकती है, जबकि विशेषकर उत्तराखंड के मैदानी इलाको हरिद्वार, उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों में धुंध व घना कोहरा होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग का कहना है की इसके अलावा 8 और 9 दिसंबर को राज्य के अधिकांश जनपदों में बरसात और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।
कल से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। ऊंचाई वाले इलाकों में 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने के का पूर्वानुमान है। बारिश होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इससे ठिठुरन बढ़ सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन दो दिनों में पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी जिलों में भी एहतियात बरतने की जरूरत है। 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी हो सकती है।