लंबे समय से क्षेत्र में मिल रही घरेलू गैस की कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गैस री-फिलिंग के बड़े खेल का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने डहरिया में एक टीन शेड के नीचे री-फिलिंग का कारखाना चला रहे दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया और मौके से 27 गैस सिलेंडर बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हल्द्वानी कोतवाली के एसएसआई रोहिताश सागर ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ डहरिया स्थित प्रगति विहार के फेस 4 में छापा मारा। यहां एक टीन शेड के नीचे गेस री-फिलिंग का अवैध कारखाना चल रहा था। पुलिस को देखते ही वहां हड़कंप मच गया। कारखाने में मौजूद दो युवक अचानक पुलिस को देख भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। दोनों गैस की री-फिलिंग करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने मौके से गैस री-फिलिंग करने के उपकरण के साथ 15 घरेलू और 12 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह घरेलू गैस सिलेंडर से गैस निकाल कर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में भरते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों में गौजाजाली उत्तर दुर्गा कालोनी बरेली रोड निवासी रोहित अरोरा पुत्र श्याम सुंदर व हीरानगर निवासी विपिन कुमार पुत्र रविंद्र कुमार हैं। आरोपी डहरिया में किराए के टीन शेड में री-फिलिंग का काम कर रहे थे।