देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारी दर कम होने का दावा किया है।
कभी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में – 1% बेरोजगारी होने का दावा किया था। अब वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4.4 फ़ीसदी बेरोजगारी कम होने का दावा किया है।
प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों की भरमार है और राज्य सरकार बेरोजगारी कम करने के दावे कर रही है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने 2 साल में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीडीपी ) में 1.3 बढ़ोतरी की है, जिस कारण प्रदेश में बेरोजगारी घटी है।
हालांकि सीएम साहब के दावे को बेरोजगार संघ ने नकार दिया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि सरकार के इन झूठे आश्वासनों से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार प्रभावित होने वाले नहीं है।
बेरोजगारों की प्रदेश में क्या स्थिति है, यह कुछ दिन पूर्व हुए आंदोलन में दिखाई दिया था।
रोजगार के लिए शीघ्र आंदोलन किया जाएगा।