विजयादशमी पर्व पर बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नबूंदरी व धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने पंचांग गणना के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि एवं मुहूर्त घोषित किए।
बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को मिथुन लग्न में रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। कपाट बंद करने के निमित्त पंच पूजाएं 13 नवंबर से शुरू होंगी। इसी के साथ चारों धाम के कपाट बंद करने की तिथि एवं मुहूर्त घोषित कर दिए गए हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर तीन नवंबर को सुबह 8:30 बजे और यमुनोत्री धाम के कपाट इसी दिन दोपहर 12.05 बजे बंद होंगे। गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर अभिजित मुहूर्त में दो नवंबर को दोपहर 12:14 बजे बंद किए जाएंगे।। इस दौरान विग्रह डोलियों के पांडुकेश्वर व जोशीमठ प्रस्थान का कार्यक्रम भी तय हुआ। साथ ही वर्ष 2025 की यात्रा के लिए धाम की भंडार व्यवस्था की कमान भंडारी तोक के कुंदन भंडारी, कमदी तोक के अनुपम पंवार, मेहता थोक के यशवंत मेहता व सोबित मेहता को सौंपी गई। उन्हें पगड़ी भेंट की गई।
इस मौके पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल आदि मौजूद रहे।