उत्तरकाशी के मोरी में आज शुक्रवार सुबह 11:56 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता तीन रही। इसकी गहराई 5 किमी० बताई जा रही हैं।भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर बताया गया है। हालांकि किसी भी प्रकार हानि की कोई सूचना नहीं है।
कुछ दिन पहले ही राजधानी देहरादून में भी भूकंप के हल्के झटके लगे थे। जानकारों के अनुसार,देहरादून भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील हैं। देहरादून में भूकंप रेखा के इर्द-गिर्द लगातार ऊंची इमारतें बन रही हैं, जो दून के लिए खतरा बन रही हैं।
ये हल्के भूकंप के झटके कहीं आने वाले बड़े भूकंप की चेतावनी तो नहीं हैं क्यूंकि अगर ऐसा होता हैं तो राजधानी सहित उत्तराखंड के अन्य कई क्षेत्रों में बड़े नुकसान का खतरा बना हुआ हैं।