उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार कल्याण कोष का कॉरपस फंड पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों का ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को परीक्षण करने के निर्देश दिए।
धामी ने सूचना तंत्र मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों का नोडल बनाने के अलावा सचिव सूचना को विभागीय कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की समीक्षा के दौरान निर्णय लिया है।
राज्य में कितने पत्र-पत्रिकाएं और सूचीबद्ध चैनल
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में प्रिंट मीडिया में 1,572 सूचना पत्र व पत्रिकाएं और 41 इलेक्ट्रानिक चैनल, सोशल मीडिया में 615 वेब पोर्टल व 13 कम्युनिटी रेडियो भी सूचीबद्ध हैं।