उत्तराखंड की पांचो सीट पर भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि शुरुआत में टिहरी लोकसभा सीट से बॉबी पंवार बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन अब भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह पहले नंबर पर है, वहीं दूसरे पर वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत सिंह गुनसोला बढ़त बनाए हुए हैं, बॉबी पंवार तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं वह रानी के मुकाबले लगभग 50000 वोटो से पीछे हैं।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र रावत कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत से लगभग 30000 वोटो से आगे चल रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार फाइट में बनते नजर नहीं आ रहे।
पौड़ी लोकसभा सीट से अनिल बलूनी कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल से लगभग 25000 वोटो से आगे चल रहे हैं।
नैनीताल-उधम नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट एक लाख से अधिक वोटो से आगे चल रहे हैं।
अल्मोड़ा लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा से लगभग 60000 वोटो से आगे चल रहे हैं।
अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भाजपाइयों ने मिठाइयों और आतिशबाजी की एडवांस बुकिंग दे दी है, जबकि चुनाव के अंतिम परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं।