उत्तराखंड के जंगल इन दिनों भीषण आगजनी की चपेट में हैं। गढ़वाल हो या कमाऊं, दोनों ही मंडल में जंगल सुलग रहे हैं। हल्द्वानी में जंगल में आग लगाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया है।
पौड़ी गढ़वाल के जंगलों में भीषण आग मामले में वन विभाग और पुलिस विभाग ने अभी तक अलग-अलग स्थान से 10 लोगों को जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें सबसे ज्यादा संदेह जनक मामला पौड़ी गढ़वाल से सामने आया है। वहीं रुद्रप्रयाग में भी तीन लोगों को वन विभाग ने जेल भेज दिया है।
एक दिन पहले कम हुई जंगल की आग फिर विकराल रूप लेने लगी है। प्रभावित जिलों के कुछ इलाकों में तो आग जंगलों को जलाते हुए तेजी से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही है। आग और आबादी के बीच फायरकर्मी और वन कर्मी ढाल बनकर खड़े हैं लेकिन एक जगह आग बुझाई जाती तो दूसरी जगह सुलगते हुए जंगल फिर से जलने लगते हैं। इससे संबंधित क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत में हैं और उस शख्स को कोस रहे हैं जिसकी वजह से जंगलों की आग ने विकराल रूप ले लिया है। लोगों का कहना है कि आग लगाने वाले और लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चािहए।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने तेज आंधी तूफान का अलर्ट किया है, जिस कारण आग एक जगह से दूसरी जगह फैल रही है।