केदार धाम में लगातार तीर्थ पुरोहित अपनी मनमानियों के चलते सुर्खियों में रहे हैं। तीर्थ यात्रियों से धर्म के नाम पर लूट खसोट और मनमानी को लेकर केदार धाम तीर्थ पुरोहित पहले से ही बदनाम है।
अब तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम में शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे निर्माण से स्थानीय निवासियों के भवनों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। साथ ही इसके विरोध में जिस दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे उसी दिन से धाम में अनिश्चितकालीन बंद करने का ऐलान किया है।
तीर्थ पुरोहितों ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना संज्ञान लिए भवनों के आगे बड़े-बड़े गड्डे बनाए जा रहे हैं, जिससे उनके भवनों को नुकसान पहुंच रहा है। केदार सभा ने इस बाबत मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया है।
केदार सभा की बैठक में आरोप लगाया गया कि लगातार केदारनाथ आपदा के बाद से तीर्थ पुरोहितों के हितों की अनदेखी केदारनाथ धाम में की जा रही है।
हालांकि इस बारे में बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कुछ भी कहने से मना किया है। उनका कहना है कि यह तीर्थ पुरोहितों का व्यक्तिगत मामला है।
लेकिन तीर्थ पुरोहितों की मनमानियां को लेकर कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं और अब यह पंडा समाज 10 मई, जिस दिन बाबा के कपाट खुल रहे हैं, अनिश्चितकालीन बंद करने का आदेश देकर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहा है।
जिसको लेकर हिंदू समाज में नाराजगी है।