आखिरकार हरीश रावत ने कांग्रेस के टिकट पर हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की हामी भर दी है। पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पहले हरदा इस सीट पर अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को कांग्रेस प्रत्याशी उतारना चाहते थे, लेकिन पार्टी आलाकमान उनके बेटे वीरेंद्र रावत को एक मजबूत दावेदार नहीं मान रहे थे और हरदा बेटे को ही टिकट दिलाने की सिफारिश पर अड़े थे। बहरहाल हरीश रावत के नाम पर अंतिम सहमति बन चुकी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी नैनीताल सीट से पूर्व सांसद महेंद्र पाल का नाम लगभग तय कर चुकी है। महेंद्र पाल नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई उनकी सीट पर उपचुनाव में सांसद बन चुके हैं। फिर भी इस सीट पर पार्टी अंतिम विचार कर रही है। इसके बाद दोनों नाम की औपचारिक घोषणा हो सकती है।