प्रवर्तन निदेशालय की हरक सिंह पर छापेमारी के बाद से
उत्तराखंड की राजनीति मे हो हल्ला होना जायज है। इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
अब कयास ये लगाए जा रहे है कि लक्ष्मी राणा बीजेपी ज्वाइन कर सकती है।
इस पूरे विवाद को लेकर हमने उनसे बात करी तो उन्होंने कहा कि
” इस समय मैं प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर हूं ,मेरे घर समेत कई ठिकानों पर ईडी के छापे पड़े, लेकिन पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं रही। इस दुख की घड़ी में पार्टी ने मुझे पूछा तक नहीं जिस वजह से मैं काफी हताश हूं और इसी कारण मैं पार्टी को इस्तीफा देती हूं”।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं पिछले 27 साल पार्टी से जुड़ी हुई इसके बावजूद भी इस दुख की घड़ी में पार्टी ने मेरा साथ नहीं दिया।
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान लक्ष्मी राणा का कांग्रेस पार्टी के लोगों ने साथ नहीं दिया, उन्होंने कई फोन किए लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने उनका फोन नहीं उठाया, जिस कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया।