देहरादून। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है, जो पहले ही आठ स्कूटी चोरी के आरोप में जेल में बंद था। जमानत पर बाहर आने के तुरंत बाद उसने दो और स्कूटी चोरी कर ली।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 29 फरवरी को सोनिया मोहन निवासी चंद्र नगर ने ठाणे में शिकायत दर्ज करी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के बाहर से स्कूटी चुरा ली है। लक्खीबाग चौकी इंचार्ज आशीष रावत ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए आरोपित नसीम निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से भी उसने एक अन्य स्कूटी चोरी करी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही से दोनों स्कूटी बरामद कर ली हैं। एसपी ने बताया है कि पूर्व में भी कोतवाली पुलिस ने नसीम को 8 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया था, जहां से इसे जेल भेज दिया था। इसके बाद यह शातिर चोर जमानत पर चल रहा था और जमानत मिलते ही इसने फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।