देहरादून। बीते गुरुवार रेसकोर्स स्थित नाबालिक लड़की की मौत के बाद उनके परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी दम घुटने से मौत होना सामने आया है। पुलिस ने शिक्षिका और उसके पति को हिरासत में लेकर हत्या, पोक्सो और बाल श्रम प्रतिषेध सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए न ही उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है। सीसीटीवी फुटेज में किशोरी बाथरूम में स्टूल ले जाते हुए भी दिख रही है, लेकिन गुस्साए परिजनों ने आज सुबह शव को अंत्येष्टि के लिए ले जाने को लेकर जमकर बवाल काटा।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची की हत्या की गई है। बाद में भारी पुलिस बल की सुरक्षा में शव को पैदल ही लक्खीबाग स्थित शमशान घाट ले जाया गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने एक एलआईयू कर्मी को भी पीट दिया। एलआईयू कर्मी ने मेडिकल कराने के बाद मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
बहरहाल मामले में अभी मृतका की अन्य मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है। पुलिस ने शिक्षिका के परिवार को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।