देहरादून। बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने हरक सिंह रावत और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इसी कड़ी में हरक सिंह रावत के करीबी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग लक्ष्मी राणा के आवास और संस्थानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। लक्ष्मी राणा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय को 45 लाख रुपए से अधिक के जेवरात और जरूरी दस्तावेज मिले थे।
इस छापेमारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने अलग-अलग तिथि में सभी को उपस्थित होने का समन जारी किया था। लक्ष्मी राणा को 27 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित होना था, लेकिन वह नहीं गई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है कि यदि ईडी किसी को कोई समन जारी करती है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। बुलाए गए व्यक्ति को ईडी के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य है।
अब आगे 29 फरवरी को हरक सिंह रावत को ईडी के समक्ष उपस्थित होना है। अब देखना होगा कि हरक सिंह भी ईडी के बुलावे पर जाते हैं या नहीं!