देहरादून। पहाड़ों में तो गुलदार के हमले होना आम बात हो गई है लेकिन गुलदार की धमक अब राजधानी देहरादून में भी पहुंच चुकी है। रोजाना गुलदार के हमले और उससे होने वाली मौतों में इजाफा हो रहा है। कल रात आठ बजे करीब मसूरी- किमाडी मार्ग पर वन गुर्जर बस्ती मे खेल रहे वन गुर्जर के दस वर्षीय पुत्र रियासत पर गुलदार ने हमला कर दिया। बच्चों का शोर सुनकर परिजन गुलदार की ओर दौड़े, परिजनों ने बच्चों को गुलदार के मुंह से छीन तो लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने के लिए गस्त शुरू कर दी है। फिलहाल बच्चे का शव मोर्चरी में रखा गया है। बच्चे की मौत से सभी वन गुर्जरों में आक्रोश है।