इंदर आर्य के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी यह है कि लोकप्रिय गीत ‘गुलाबी शरारा’ यूट्यूब पर दोबारा से रिलीज कर दिया गया है। पिछले सप्ताह यूट्यूब ने गीत को स्ट्राइक देकर हटा दिया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया सहित देश विदेश मे गीत के प्रशंसकों में गाने को हटाए जाने के कारण को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई थी। बाद में पता चला कि लोक गायक गजेंद्र राणा के 2005 में गाए एक गीत ‘चिट रूमाल’ के आरोप के चलते गाने को यूट्यूब ने स्ट्राइक दी थी। सूत्रों ने बताया कि गजेंद्र राणा और कैसेट कंपनी ‘चंदा पहाड़ी’ की शिकायत पर यूट्यूब ने गाने को हटाया था। आरोप लगाया कि मिलती-जुलती गाने की धुन चोरी की गई है।
सोशल मीडिया में गीत को लेकर बहस चली और गाने के प्रशंसक गजेंद्र राणा को निशाने पर लेने लगे। हालांकि गजेंद्र राणा ने अपनी सफाई दी कि चिट रूमाल गीत उन्होंने 2005 में ‘चंदा पहाड़ कैसेट रिकॉर्डिंग कंपनी’ की तरफ से गाया था, अब गाने को 14 करोड़ मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं तो मैं कौन होता हूं गीत को बंद करने वाला। यह कंपनी का ही अधिकार है।
पकड़ा गया गजेंद्र राणा का झूठ
गजेंद्र राणा का यह झूठ तब पकड़ा गया जब शरारा गाने के यूट्यूब से हटने के सप्ताह भर के भीतर उनका ‘चिट रुमाल पार्ट -2’ गाना दोबारा से यूट्यूब पर रिलीज हुआ। हालांकि गीत में कुछ नया नहीं है, लेकिन गजेंद्र राणा को यह समझना होगा कि करियर के शुरुआती दिनों में धुन चोरी के आरोप उन पर भी लगे थे लेकिन जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने उन्हें कुछ नहीं कहा था।