उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर तहसील में पेशकार ने दाखिल खारिज की फाइल पास करने के नाम पर रिश्वत मांगी।
तहसील के नवनियुक्त पेशकार ने बुक्सा जाती के परिवार से फाइल को पास लाने के नाम पर रिश्वत की मांग की है।जिससे तहसील प्रशासन पर हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार ने प्रशिक्षु आईएएस अनामिका से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।
कल मंगलवार को कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अनामिका से मुलाकात कर वाक्ये से अवगत कराया कि नंदपुर गांव के निवासी सूरजभान पुत्र आनंद ने उन्हें बताया कि तहसीलदार पूजा शर्मा के पेशकार मयंक नैनवाल ने दाखिल खारिज करने के नाम पर उनसे ₹15000 की मांग की। नैनवाल ने उनकी फाइल को काफी समय से रोक रखा था।
आरोप है कि लेखपाल मयंक पूर्व में भी ने नगर एक प्रतिष्ठित दंत रोग विशेषज्ञ की भी दाखिल खारिज की फाइल को काफी समय से रोक रखा है क्यों उनसे पैसे ऐठं सके, तहसील इस समय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पारकर चुका है। रिश्वत के नाम पर इस तरह से कई परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
एसडीएम ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह मामले की गहनता से जांच करेंगी। यदि आरोप सत्य पाए गए तो आरोपी पेशकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।