कोटद्वार। खोह नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए तहसील, पुलिस प्रशासन व वन विभाग ने संयुक्त रूप से मिलकर मुहिम तेज कर दी है। इसके अलावा प्रशासन ने रात के समय गश्त भी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि खोह नदी में लंबे समय से अवैध खनन हो रहा था। पिछले सप्ताह खनन विभाग, पुलिस और वन विभाग की टीम ने रात के समय दबिश देकर कई जगह अवैध खनन करते हुए कई ट्रैक्टर ट्रालियों का चालान कर सीज किया था। प्रशासन ने साफ किया है कि रास्ते बंद करने के बाद भी अवैध खनने करने वालों पर विभाग की लगातार निगरानी रहेगी। नदी तट पर लगातार हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी के आदेश के बाद से ही उपजिलाधिकारी द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लगातार हो रहे अवैध को रोका गया है। आज तहसील प्रशासन द्वारा खोह नदी में ट्रेक्टर ट्रालियों को ले जाने वाले रास्तों को जेसीबी द्वारा गहरी खाई खोदकर बंद कर दिया गया है। तहसील, पुलिस व वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध खनन को रोकने के लिए की गई कार्यवाही से जहां क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस लेते हुए सराहना की है, वहीं खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।