स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने दौरे के दौरान कहा कि आयुष्मान गांव बनाए जाने को लेकर तैयारी चल रही है, जिन गांवों में सभी के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं, उन्हें आयुष्मान गांव घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 600 आयुष्मान गांव बने हैं। स्वास्थ्य मंत्री कोटाबाग में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल गए थे।
सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घटगढ़ हादसे के घायलों का हाल जाना और बीती 7 अक्टूबर को अस्पताल में बच्चे की मौत मामले में पूछताछ कराए जाने की बात कही है। मंत्री रावत ने बस हादसे के घायलों से इलाज के बारे में पूछा।
इसके बाद ट्रामा आईसीयू के पास पहुंचते ही तीमारदार महिलाओं ने मंत्री को रोक अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि अस्पताल के वेटिंग हॉल, वॉशरूम की व्यवस्था को बेहतर कराया जाना चाहिए। उन्होंने प्राचार्य को तीमारदारों की समस्याओं के समाधान करने हेतु निर्देशित किया।
स्वास्थ्य मंत्री रावत ने बागेश्वर के गरुड़ निवासी कृष्णा की मौत के मामले में कहा कि अपर सचिव को अस्पताल भेजा है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, सीएमओ भागीरथी जोशी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीएस तितियाल आदि थे।अपर सचिव ने किया निरीक्षण अपर सचिव स्वास्थ्य नमामि बंसल ने मंगलवार को महिला अस्पताल और एसटीएच का निरीक्षण किया। नमामि बंसल ने महिला अस्पताल में योजनाओं की जानकारी वेटिंग एरिया में देने, वार्ड के चार्ज आदि के को दर्शाने के लिए कहा। लैब में पैथोलॉजिस्ट, डॉक्टरों की कमी जल्द पूरी कराने की बात कही है। वहीं बेस अस्पताल में आईसीयू शुरू कराने के में मामले में डॉक्टर की कमी के संबंध में सूचना मांगी है।