मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में आज प्रदेश का एक दल ब्रिटेन के लिए रवाना होगा जिसमें मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय,महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा और अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा शामिल हैं। मुख्यमंत्री धामी कल मंगलवार को लंदन में रोड शो करेंगे। जिसके जरिये वह निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित करेंगे। बताते चलें कि राज्य सरकार इस निवेशक सम्मेलन में देश-विदेश के औद्योगिक समूहों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित कर रही है। इसके लिए देश के साथ ही विदेशों में रोड शो का आयोजन किए जाएंगे और प्रदर्शनीयां भी लगाई जाएंगी। जिसकी शुरुआत ब्रिटेन से की जा रही है।
रोड शो करेंगे लंदन में
रविवार को देहरादून से नई दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ब्रिटेन में रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें रोड शो के साथ ही आप्रवासी भारतीय व उत्तराखंड के रहने वाले उद्यमियों से भी मुलाकात की जाएगी।
बड़े निवेश की संभावना
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब से वैश्विक निवेशक सम्मेलन करने का काम आगे बढ़ाया है, पूरे देश व विदेश से निवेश प्रस्ताव मिल रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन के जरिये प्रदेश में बड़ा निवेश होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लैंड बैंक बढ़ाया जा रहा है। साथ ही उद्योगों को आकर्षित करने के लिए उनके अनुकूल नीतियां बनाई जा रही हैं। प्रदेश में श्रमिक असंतोष नहीं है। यहां की कानून व्यवस्था अच्छी है। इसे आधार बनाते हुए सभी से उत्तराखंड में निवेश करने का आह्वान किया जा रहा है।