उत्तर प्रदेश पुलिस से एक सनसनीखेज़ खबर सामने आ रही है । उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात पांच महिला सिपाही अपना जेंडर चेंज करते हुए पुरुष बनना चाहती है।इनमें एक महिला सिपाही गोरखपुर एलआईयू में तैनात हैं। जबकि बाकी चार महिला सिपाही गोंडा, सीतापुर एवं अन्य जिलों में तैनात तैनात है। महिला सिपाहियों द्वारा अपना जेंडर चेंज करने की अनुमति मांगे जाने से पुलिस विभाग के आला अफसर खासे परेशान है। डीजी मुख्यालय की ओर से यह मामला शासन को भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात पांच महिला सिपाहियों ने डीजी के दफ्तर में प्रार्थना पत्र देकर अपना लिंग परिवर्तन करने की अनुमति मांगी है। इनमें एक महिला सिपाही गोरखपुर के LIU विभाग में तैनात है।पुलिस महकमें पहली बार पांच महिला सिपाहियों द्वारा अपना जेंडर चेंज करने का मामला सामने आने के बाद परेशान हुए आला अफसर अब इसका रास्ता तलाशने में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने जेंडर चेंज कराने के ऐसे ही एक मामले में इसे संबंधित का संवैधानिक अधिकार बता दिया है।
जानकारी के अनुसार अपना जेंडर चेंज कराने की इच्छा रखने वाली एक महिला सिपाही राजधानी दिल्ली पहुंचकर डॉक्टर से काउंसलिंग भी कर चुकी है।डॉक्टर की ओर से दी गई रिपोर्ट को आधार बनाते हुए महिला सिपाही ने विभाग से जेंडर चेंज करने की अनुमति मांगी है।
अपना जेंडर चेंज करने की इच्छा रखते हुए दौड़ धूप करने वाली अयोध्या निवासी सोनम की नौकरी वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में लगी थी। पहली बार गोरखपुर में तैनाती प्राप्त करने वाली सोनम ने वर्ष 2023 के फरवरी महीने में अपना लिंग परिवर्तन करने की दौड़ धूप शुरू की थी। इसके बाद वह गोरखपुर में एसपी एडीजी और फिर मुख्यालय तक पहुंच चुकी है।