अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान की दूसरे पुरुष पहलवान के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो एवं वीडियो वायरल होने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी जब महिला पहलवान के परिवार वालों तक पहुंची तो पहलवान के पिता ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वायरल किये जा रहे फोटो एवं वीडियो एडिट करके उसकी बेटी को बदनाम करने की नीयत से बनाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जींद गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान है, और किसी व्यक्ति ने उनकी बेटी को बदनाम करने के लिए उसके फोटो को एडिट करके अश्लील रूप देते हुए उसके फोटो एवं वीडियो बनाकर सभी गंदी फोटो एवं वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। पीड़ित पिता ने कहा है कि उसे नहीं पता है कि यह फोटो एवं वीडियो किसने एडिट किए हैं,लेकिन यह सच है कि यह सब काम मेरी बेटी को बदनाम करने के लिए किया गया है। हमसे किसी की क्या दुश्मनी है इस बारे में भी मैं कुछ नहीं कह सकता हूं? परंतु सच यही है कि यह सब फोटो एवं वीडियो पूरी तरह से झूठे हैं।
प्रकरण अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान से जुड़ा होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।