मानसून ने विदाई पर जाने से पहले उत्तराखंड में अपने तल्ख तेवर दिखा दिए हैं। जिसके चलते देहरादून के अनेक क्षेत्रों में बिजली चमकने और बारिश का दौर जारी रहा।इसी के चलते शुक्रवार सुबह देहरादून के केदारपुरम क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया। एक घर की छत के पिलर को तोड़ती हुई बिजली नीचे जमीन में समा गई। गनीमत यह रही कि घर में सो रहे व्यक्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि आसपास के घरों के कई विद्युत उपकरण फुंक गए हैं।
बृहस्पतिवार देर से ही देहरादून में मौसम का मिजाज बदल गया था। घने बादलों के साथ गर्जन और आकाशीय बिजली भी चमक रही थी। जिसके चलते शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ जबरदस्त आकाशीय बिजली गिरी जिससे केदारपुरम निवासी कलम सिंह नेगी के तीन मंजिला घर की छत के पिलर और ग्रिल को तोड़ते हुए बिजली खिड़की से होते हुए जमीन में समा गई। बिजली गिरने पर हुए जोरदार धमाके की आवाज हुई जिससे कलम सिंह के परिवार सहित पूरा मोहल्ला घबराकर उठ गया। कलम सिंह नेगी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घर के निचले हिस्से में सो रहे थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर उनकी बहू सो रही थी। धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वह सब बुरी तरह भयभीत हो गए थे। इसी दौरान उनके घर के अधिकतर उपकरण जल गए हैं। क्षेत्र के कई अन्य घरों में भी टीवी, फ्रिज, पंखे,बल्ब समेत कई उपकरण फूंकने की सूचना मिली है। यहां यह भी बताते चलें कि पास ही में एमडीडीए कॉलोनी और बिजलीघर भी है, यदि आकाशीय बिजली बिजलीघर में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।