- रामनगर से प्राप्त सूचना के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर रेंज की वन दारोगा सोनी शर्मा को उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली । मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। रविवार को रामनगर रेंज की वन दरोगा सोनी शर्मा कोतवाली रामनगर पहुचीं और उन्होंने दो अज्ञात नम्बरों के व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्य ने कहा कि अवैध खनन करने वालों सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नाथूपुर तो यार श्रवण क्षेत्र में खनन रोकने के
लिए खाई खोदने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। वन दरोगा सोनी शर्मा ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि वन विभाग के दरोगा सोनी शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए नाथुपुर छोई आरक्षित वन क्षेत्र में खाई खुदवाई गयी है। आरोपियों ने खाई खोदने का विरोध किया। उन्होंने बताया कि दो नम्बरों से उसके पास फोन आया और नाथूपुर छोई में अवैध खनन रोकने के के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।