चकराता वन विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर कनासर रेंज में अवैध रूप से पेड़ों के कटान का मामला सामने आया है जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले में लिप्त कर्मचारियों को सस्पेंड करने के बाद बागेश्वर अटैच कर दिया है।
बताया जा रहा है कि विभाग को सूचना मिली थी कि चकराता वन प्रभाग की कनासर रेंज में पेड़ों का अवैध कटान हो रहा है। वन विभाग की टीम ने जब छापा मारा उसे वक्त वहां पर हड़कंप मच गया। टीम ने वहां पर आया कि देवदार के पेड़ों का अवैध तरीके से कटान किया गया है।
छापेमारी को सफल बनाने के लिए अन्य रेंज से भी टीम बुलाई गई थी। बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से संरक्षित प्रजाति के देवदार और केल के पेड़ काटे जा रहे थे। छापेमारी के दौरान लगभग 3000 देवदार और केल के स्लीपर बरामद किए गए हैं।चकराता से बीजेपी के नेता रामशरण नौटियाल के वीडियो वायरल करने के बाद वन विभाग हरकत में आया था, जिसके चलते वहां छापेमारी की गई।
It’s my ko
चकराता के जंगल में अवैध कटान की शिकायत के चलते वन विभाग द्वारा संयुक्त छापेमारी की कार्यवाही की गई इस दौरान टीम ने एक गांव के पास जमा की गई बड़ी मात्रा में लकड़ी की खेप बरामद की ।
प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक यह बताया कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी प्राइमरी जांच रिपोर्ट के आधार पर अवैध कटान में सम्मिलित 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है इनमें से एक रेंजर महेंद्र गुसाई को बागेश्वर अटैच किया गया है। उन्होंने आगे बताया की जांच पूरी होने पर जिन -जिन लोगों की इस काम में संलिप्तता पाई जाएगी उनके विरुद्ध विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।