यहां यह बताते चलें कि धामी सरकार ने पुराना नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को भ्रष्टाचार व विकास कार्यों में अनियमितता के आरोपों के चलते उनके पद से बर्खास्त कर दिया था। जिसके विरोध में वे हाईकोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें पद पर बने रहने के आदेश प्राप्त हुए।
हाईकोर्ट से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बनें रहने का आदेश मिलने के बाद सोमवार को उनके समर्थकों ने डामटा, नौगांव व पुरोला पहुंचने पर उनका ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया तथा नगर क्षेत्र में स्वागत रैली निकाली।
इस मौके पर अध्यक्ष श्रहरिमोहन सिंह नेगी ने कहा कि सरकार और उनके नुमाइंदों के गलत मंसूबों पर पानी फिर गया और आखिर में सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नुमाइंदे पुरोला का विकास नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने षड्यंत्र रच करें विकास के लिए आए पैसों को पहले तो वापस करवाया फिर उनका पद से हटाने जैसा घिनौना कृत्य किया, लेकिन वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हुए और उन्हें मुंह की खानी पड़ी।
सरकार ने भ्रष्टाचार व विकास कार्यों में अनियमितता के आरोपों के चलते नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था। जिसके विरोध में वे हाईकोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें पद पर बने रहने के आदेश प्राप्त हुए।
सोमवार को क्षेत्र के कांग्रेसियों व उनके समर्थकों ने नगर क्षेत्र में स्वागत रैली निकाल कर अपने अध्यक्ष का भव्य सवागत किया। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र असवाल, दिनेश चौहान, लोकेन्द्र रावत, सुभाष नेगी, बिहारी लाल शाह, जयेंद्र रावत, ओम प्रकाश रावत, बिहारी लाल शाह, भुवनेश आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।