राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मध्य प्रदेश के सीधी कांड जैसा एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। जयपुर में एक दलित से कांग्रेस के विधायक जूते साफ करवाए और पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने उसके ऊपर पेशाब किया।
इस घटना के बाद से जमवारगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के आरोपी कांग्रेस विधायक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
जानिए पूरा मामला:-
जयपुर जिले के जमवा रामगढ़ क्षेत्र के एक दलित ने आरोप लगाया है कि उसको अगवा पहले उसे पीटा गया फिर डिप्टी एसपी शिवकुमार भारद्वाज ने उसके ऊपर पेशाब किया और जमवारामगढ़ से कांग्रेसी विधायक गोपाल मीणा ने उससे जूते चटवाए। पीड़ित व्यक्ति ने विधायक और पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
रामगढ़ के कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी और उनकी पूर्व विधायक पत्नी पर भी आरोप लगाते हुए उन्हें भूमाफिया बताया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस विधायक और डिप्टी एसपी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला जून का बताया जा रहा है। पीड़ित व्यक्ति
के अनुसार वह डर की वजह से अब-तक चुप रहा। गुरुवार को उसने दिल्ली में मीडिया के सामने अपनी बात रखी।
पीड़ित ने बताया है कि उसने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की बहोत कोशिश की परंतु पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। पुलिस के बड़े अधिकारियों से गुहार लगाने बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया।हताश हो कर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब 27 जुलाई को कोर्ट के आदेश से जमवा रामगढ़ थाने में केस दर्ज किया गया।