प्रदेश के सात जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बिजली चमकने , गर्जना के साथ कई दौर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।उत्तराखंड में वर्षा का क्रम बना हुआ है। पिछले दो दिन से ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर तीव्र बौछारें पड़ रही हैं। भारी वर्षा के कारण नदी-नालों में उफान है और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तेज बारिश हो सकती है जिसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खल होने के कारण मार्ग बंद हो सकते हैं।
हरिद्वार में भी भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर चुका है। रविवार को हरिद्वार में गंगा चेतावनी रेखा से 40 सेंटीमीटर ऊपर और ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर ऊपर था।गंगा घाट पर टीमों को अलर्ट रहने के साथ किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।