आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर अक्सर अवैध वसूली, माफियाओं से सांठगांठ आदि आदि के आरोप लगते रहते हैं। इसी कड़ी में एक मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का भी जुड़ गया है। रुद्रपुर में आबकारी विभाग के दो सिपाहियों द्वारा अवैध वसूली की खबर आबकारी आयुक्त से की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए आबकारी आयुक्त ने सिपाही दीपक दुबे और कैलाशचंद भट्ट को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
इन आलोचनाओं से घिरे रहने के मद्देनजर विभाग अब अपने ऐसे कर्मियों को चिन्हित करने का काम कर रहा है जिनसे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इस प्रकार की शिकायतें सरकार से लेकर शासन और विभाग के अधिकारियों तक लगभग रोजाना पहुंच रही थी जिसको देखते हुए जांच और कार्रवाई की बातें सुनने में आती थी परंतु ठोस कार्रवाई कभी नहीं की जाती थी जिससे ऐसा कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के हौसले पस्त नहीं होते थे, बल्कि और बढ़ते जाते थे।
अब जब पीड़ित पक्ष ने वसूली के तमाम सबूत दे दिए हैं,तब उसके बाद दोषियों पर कार्यवाही हुई है। यहां यह भी बता दे की दोनों का आरोप पत्र देते हुए जांच अधिकारी भी नियुक्त किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।