राजधानी देहरादून में खुलेआम लगे युवाओं को ‘प्ले ब्वॉय’ बनाने के जिगोलो सर्विस के पोस्टर, हर रोज 5 से 10 हजार कमाने की पेशकश
समाज न जाने नैतिकता ना जाने किस गर्त में जाने को आमादा है। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खुले आम युवाओं को जिगोलो व प्ले ब्वॉय यानी पुरुष वैश्यावृत्ति का पेशा अपनाने और इस पेशे के तहत कंपनी से जुड़कर आना, जाना व खाना फ्री तथा हर रोज 5 से 10 हजार रुपए की कमाई करने की की पेशकश की जा रही है।इस बारे में बकायदा शहर में अनेकों स्थानों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टरों में एक मोबाइल नंबर भी लिखा गया है जिस पर संपर्क करने पर पंजीकरण के नाम पर 2 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। इसके लिए एक क्यूआर कोड भी फोन करने वाले के मोबाइल पर भेजा जा रहा है। संभावना इस बात कि भी जताई जा रही है कि युवाओं से इस तरह दो-दो हजार रुपए ऐंठने जा रहे हैं। गनीमत यह है कि अभी तक किसी के साथ इस तरह की ठगी का मामला सामने नहीं आया है। परंतु इसे पूरी तरह खारिज भी नहीं किया जा सकता है। बताते चलें कि जिगोलो सर्विस एक तरह की पुरुष वेश्यावृत्ति होती है और ऐसा अनैतिक कार्य करने वाले पुरुषों को प्ले ब्वॉय कहा जाता है। महिलाएं ऐसे प्ले ब्यॉय को बुलाती हैं और उन्हें इस काम के लिए पैसे भी दिए जाते हैं। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि एसओजी प्रभारी को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।